1. कोई
पूर्ति फलन, किसके बीच के सम्बन्ध को व्यक्त करता है ? (A) कीमत
तथा उत्पादन (B) कीमत
तथा विक्रय मूल्य (C) कीमत
तथा माँग ( D) कीमत
तथा उपभोग 2. वे
वस्तुएँ, जो या तो उपभोग अथवा निवेश के लिए निर्धारित है,
क्या कहलाती है? (A) अमवस्तुएँ
(B) फवस्तुएँ (C) निम्न
स्तरीय वस्तुएँ (D) मध्यवर्ती
वस्तुएँ 3. नकद आरक्षण अनुपात तथा खुले बाजार की सक्रियाओं
में विचरण, किसके साधन है? (A) बजटीय
नीति (B ) व्यापार
नीति (C ) राजकोषीय नीति (D) मौद्रिक नीति 4 "मनुष्य
एक सामाजिक प्राणी है" है ? (A) आस्तू (B ) रूसो (C) लास्की (D) प्लेटो
5. “सीमांत लागत" किसके बराबर होती है? (A) कुल
लागत तथा अंतिम उत्पादित शकई के कुल लाभ का अंतर (B) अंतिम
उत्पादित इकाई के कुल लाभ द्वारा विभाजित कुल लागत (C) मात्रा
द्वारा विभाजित कुल लागत (D) मात्रा
में परिवर्तन द्वारा विभाजित कुल लागत में परिवर्तन 6.
बाजारों के आत्यंतिक स्वरूप कौन - से हैं? (A) पूर्ण
स्पर्धा , अल्पाधिकार (B) अत्याधिकार
एकाधिकार (C) पूर्ण
स्पर्धा एकाधिकार (D)पूर्ण
स्पर्धा एकाधिकारी स्पर्धा 7. भारत
के राष्ट्रपति को स्वेच्छानिर्णय अधिकार ( विवेकाधिकार ) के अंतर्गत क्या
प्राप्त है ? (A) किसी
राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना (B) प्रधान
मंत्री की नियुक्ति (C) मुख्य
चुनाव आयुक्त की नियुक्ति (D) वित्तीय
आपातकाल घोषित करना 8. सिंधु
घाटी सभ्यता की लिपि कौन - सी हैं ? (A) खरोष्ठी
(C) अज्ञात (B) ब्राह्मी
(D) तमिल 9. निम्न
में से कौन - सी साहित्यिक कृति कृष्ण देवराय ने लिखी थी ? (A) कविराज
मार्गा (B) ऊषापरिनायम (C) अनुक्त
मलयादा (D)
कथा सरिसथागा 10. सत्याग्रह
के तीन प्रमुख स्वरूप कौन - से हैं? (A) असहयोग,
सविनय अवज्ञा तथा बहिष्कार (B) बहिष्कार,
सविनय अवज्ञा तथा विद्रोह (C) असहयोग,
क्रांति तथा अस्वीकार (जनमत संग्रह) (D) क्रांति,
जनमत तथा बहिष्कार 11. राष्ट्रपति
को किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह अधिकार प्राप्त है कि वह वित्तीय आपात्काल लागू कर दे ? 34. महात्मा
गांधी के जन्म स्थल पर एक राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण किया गया है । उस स्मारक
का नाम है : (A) राजघाट (B) शौर्य मंदिर (C)
कीर्ति मंदिर (D) इनमें से कोई नहीं 35. पहले
भारतीय क्रिकेट कप्तान कौन थे ? (A) सी
के नायडु (B) लाला अमरनाथ (C) के एस
रंजीत सिंह (D)
इनमें से कोई नही 36. मुस्लिम
शासकों में सबसे पहले किसने 4 मूल्य नियन्त्रण लागू किया ? (A) मुहम्मद तुगलक (B) इल्तुतमिश (C) अलाउद्दीन
खिलजी (D)
शेर शाह सूरी 37 . भारत
में सूरी राजवंश के संस्थापक थे : (A) शेर
सानि (B) शेर शाह (खान) (C) खिलजी (D)
इनमें से कोई नहीं 38. कौन
- सा देश अधिकतम प्रतिव्यक्ति ई - कूड़ा उत्पादन करता है ? (A) सिंगापुर
(B) नॉवें (C) आइसलैंड (D) डेनमार्क 39. केन्द्र
शासित प्रदेश 'दादरा और नगरहवेली' की
राजधानी इनमें से कौन सी है ? (A) दादरा
(B)
नगर हवेली (C) कवरत्ती (D)
सिल्वासा 40. एक
प्रकार की वर्षा जो हवा के पहाड़ियों की पट्टी के साथ ऊपर उठने के कारण होती है,
कहलाती है : (A) प्रति
चक्रवाती (B) संवहनीय (C) चक्रवाती (D) पर्वतीय 41. बिहार
में सेन्ट्रल फ्यूल रिसर्च इन्स्टीट्यूट कहाँ स्थित है ? (A) गया (B) मुजफ्फरपुर
(C) हाजीपुर (D) पटना 42. बिहार
के दक्षिण - पश्चिम क्षेत्र की पहाड़ियाँ किस समूह की है ? (A) विंध्यन
(B) टर्शियरी (C)
आर्कियन
(D) इनमें से कोई नहीं 43. राष्ट्रकूट
, प्रतिहार और पालों का सम्बन्ध है : (A) उत्पत्ति
संग्राम (B) त्रिदिशीय संग्राम (C)
राज्य संग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं 44. भारत
की कौनसी व्यक्तिगत कंपनी ने सबसे पहले , केन्द्रीय उद्योग
सुरक्षा बल द्वारा संरक्षण प्राप्त किया ? (A) विप्रो
(B) टाटा मोटर्स (C) इंफोसिस (D) इनमें से कोई नहीं 45. कुतुब
मीनार का निर्माण किसने पूर्ण किया ? (A) अकबर
(B) शाहजहाँ (C) इल्तुतमिश (D)
जहाँगीर 46. बिहार
के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ' संपूर्ण
क्रांति ' किसने दिया था ? (A) लालू
प्रसाद यादव (B) नीतीश कुमार (C) जय
प्रकाश नारायण (D) ललित नारायण मिश्रा 47. मुमताज
महल , किस प्रसिद्ध मुगल बादशाह की पत्नी थी ? (A) अकबर (B) औरंगजेब (C) शाहजहाँ (C) जहाँगीर
48. प्राचीन
के अवशेषों का अध्ययन है : |
(A) अनुच्छेद
356 (B) अनुच्छेद 364 (C) अनुच्छेद
352 (D) अनुच्छेद 360 12. निम्न
में से कौन - से विषय हमारे संविधान की समवर्ती सूची में शामिल नहीं हैं ?
(A) शेयर
बाजार तथा भावी ( फ्यूचर्स ) बाजार (B) जंगली
जानवरों तथा पक्षियों का संरक्षण (C) जंगल (D)
मजदूर संघ 13. "ग्रांड कैनियन" किस नदी में हैं ? (A) कोलोराडो (B) कोलंबिया (C) ओहाओ (D) मिसिसिप्पी 14. जब
ईस्ट इंडिया कम्पनी का गठन हुआ था, उस समय भारत का मुगल
बादशाह कौन था ? (A) जहाँगीर (B) हुमायूँ (C) औरंगजेब (D) अकबर 15. लॉर्ड कर्जन के वाइसराय
होने के दौरान , निम्न में से कौन - सी घटनाप नहीं घटी थी ? (A) पुरातत्त्व विभाग की
स्थापना (B)द्वितीय
दिल्ली दरबार (C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन (D) बंगाल का विभाजन 16. फ्रांस
में "आंतक के शासन" के दौरान निम्न में से किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका
निभाई थी ? (A) वोल्टेअर (B)
मारट (C) रॉबेसपियर (D)
मॉन्टेस्क्यू 17. भारत
का सबसे ऊँचा जल - प्रपात किस राज्य में है ? (A) आंध्र प्रदेश (B)
असम (C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक 18. वह
मिट्टी , जो वर्षा के कारण गहन निक्षालन की ओर प्रवृत्त है
, क्या कहलाती है ? (A) लैटेराइट (B) काली (C) जलोढ़ (D) लाल 19. रेगिस्तान
क्षेत्र में ' मशरूम चट्टान ' का
निर्माण किसका उदाहरण है ? (A) अपवाहन (संकुचन) (B) संनिघर्षण (C)
अपघर्षण (D) अपरदन 20. जल
संवर्धन , पौधों के कर्षण की एक विधि है, जिसमें निम्न में से किसका प्रयोग नहीं किया जाता ? (A) जल (B) प्रकाश (C) रेत (D) मिट्टी
21. निम्न
में से कौन - सी फिल्म सत्यजित रे द्वारा निर्देशित नहीं थी ? (A) अपराजिता (B) चारुलता (C) पाथेर
पंचाली (D) सलाम
बॉम्बे 22. संकटग्रस्त प्रजातियों को
किस रंग की डेटा बुक में दर्शाया जाता है ? (A) काली (B) लाल (C) हरी (D) नीली
23. भारत
में करेन्सी नोटों की मुद्रण और आपूर्ति कौन करता है ? (A) सिक्युरिटी
प्रेस , नोएडा (B) सिक्युरिटी प्रेस , मुंबई (A) जीवनी (B) पुरातत्व विज्ञान (C) मानचित्र - विज्ञान (D) इनमें
से कोई नहीं 49. सिपाही
विद्रोह या प्रथम स्वता संग्राम किस वर्ष में हुआ ? (A) 1853
ई .(B) 1855 ई .(C) 1857 ई .(D) 1861 ई 50. बिहार के
सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है ? (A) चैत्र
माह की नवमी (B) कार्तिक पूर्णिमा (C)
चैत्र की त्रयोदशी शुक्ल (D) माघ
पूर्णिमा 51. एसी
परिपथों में, एसी मीटर मापते हैं : (A) माध्य
मान (B) rms मान (C) शिखर मान (D) माध्य वर्ग मान 52.
जब किसी दर्पण से कोई प्रकाश तरंग परावर्तित होती है , तब परिवर्तन होता : (A) उसकी
आवृत्ति में (B) उसके आयाम में (C) उसके
तरंगदैर्ध्य में (D) उसके वेग में 53. स्थलीय
वातावरण में सबसे प्रचुर मात्रा में कार्बनिक यौगिक कौन - सा है ? (A) लैक्टोज
(B)
सेलूलोज (C) फ्रुक्टोज (D) सुक्रोज 54. प्रकाश
संश्लेषण की क्रिया का उत्पाद निम्नलिखित में से कौन - सा है ? (A) अमोनिया
(B)
क्लोरीन (C) ऑक्सीजन (D) कार्बन डाइऑक्साइड 55. पौधों
में द्वितीयक वृद्धि के निम्नलिखित में से कौन से ऊतक उत्तरदायी होते हैं ?
(A) कार्टेक्स
(B) कैम्बियम (C) फ्लोएम (D)
जाइलम 56. कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है , जब
वह हो : ( A) काला
और खुरदरा (B) काला और मसृण (C) सफ़ेद
और खुरदरा (D) सफेद
और मसृण 57. घरेलू
विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज़ तार उस धातु से बनी होती है जिसका
: (A) प्रतिरोध
कम हो (B)
गलनांक कम हो
(C) विशिष्ट घनत्व कम हो (D)चालकत्व कम हो 58. निम्नलिखित
में से विद्युत का बेहतर संचालक कौन - सा है ? (A) निस्यदित
गर्म जल (B) आसुत
जल (C) सामान्य
तापमान पर निस्यदित जल ( D) लवण
जल 59. सोडियम
क्लोराइड ( नमक ) का रासायनिक सूत्र क्या है ? (A) NaCl2
(B) Na2 Cl (C) Na Cl (D) Na2 Cl2 60. CaOCl2,
का सामान्य नाम क्या है ? (A) बेकिंग
पाउडर (B)
बेकिंग सोडा (C) ब्लीचिंग पाउडर (D) धोने का सोडा 61. जब
कार्बन डाइऑक्साइड को चूने के पानी में प्रवाहित किया जाता है तो क्या बनता है ? (A) कॉपर सल्फेट (B) कैल्सियम
कार्बोनेट (C) मैग्नीशियम ऑक्साइड (D) बेकिंग
सोडा 62. एक
मिश्रण में XY और Z नामक विभिन्न
पदार्थ हैं। उनके आकार और रंग समान हैं। X कण भारी है और
अचुंबकीय है। Y कण हल्का और अचुंबकीय है। जबकि Z कण चुंबकीय है। निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा इन कणों को अलग कर
सकते हैं ? |
(C) आर.बी.आई.
, दिल्ली (D) सिक्युरिटी प्रेस , नासिक 24. भारतीय
प्रशासनिक सेवा के अफसरों को प्रशिक्षण देने वाली संस्था लाल बहादुर शास्त्री
अकादमी यहाँ स्थित है : (A) मसूरी (B) देहरादून (C) श्रीनगर (D) खण्डाला 25. निम्न
में से कौन - सा संगठन और उसका मुख्यालय गलत ढंग से मिलाया हुआ है ? संगठन मुख्यालय (A) इंटरपोल. — लियोन
(B) अंतर्राष्ट्रीय डाक संघ — बर्न (C) खाद्य
तथा कृषि संगठन — रोम (D) अंतर्राष्ट्रीय
नागर विमानन संगठन — लंदन 26. "द स्टेट ऑफ द नेशन" पुस्तक का लेखक कौन है ? (A) मार्क
टुली (B)
विनोद मेहता मुख्यालय (C)
कुलदीप नायर (D) फली एस . नरीमन 27. निम्न
नोबेल पुरस्कार विजेताओं में से किस विजेता को शांति का नोबेल पुरस्कार नहीं
मिला था ? (A) सर
विस्टन चर्चिल (B) वुड्रो विल्सन (C) लाइनस
सी . पॉलिंग (D) नॉर्मन
एर्नेस्ट बोरलॉग 28. भारत
का कौन - सा संघ शासित प्रदेश ऐसा है, जिसमें चार जिले हैं,
किन्तु उसके किसी भी जिले की सीमा, उसके
किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं मिलती ? (A) पुडुचेरी (B) दादरा तथा नागर
हवेली (C) अडमान तथा निकोबार द्वीप - समूह (D) चंडीगढ़
29. निम्न
में से कौन प्रसिद्ध तबला वादक हैं ? (A) अली
अकबर खान (B) बिरजू महाराज (C)
रवि शंकर (D) स्वपन कुमार 30. निम्न
में से कौन - सा दिवस अक्टूबर महीने में नहीं मनाया जाता ? (A) भारतीय
वायु सेना दिवस (B) संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस (C) विश्व पर्यावरण (D) अंतर्राष्ट्रीय
अहिंसा दिवस 31. के
आर कुमारस्वामी अय्यर बजाते हैं : (A) वीणा (B) बाँसुरी (C) सितार (D) सरोद
32. व्यक्तिगत
ट्रैक प्रतिस्पर्धाओं में ऑलिम्पिक के फाइनल में पहुँचने वाली प्रथम भारतीय
महिला थी : A) पी टी
उषा (B) शाइनी अब्राहम (C) आरती
शाह (D) एम डी वालसम्मा 33. जबड़ा
बन्दी ( Lock jaw ) रोग का कारक है : (A) पास्चुरेला
पेस्टिस (B) क्लोस्ट्रीडियम
टिटैनी (C) ट्रिपोनीमा पैलिडम (D) कोरिने
बैक्टीरिया डिफ्थीरिया (A) हाथ
से चुनकर और उसके बाद छानकर (B) फटक कर और उसके बाद चुंबकीय
पृथकन कर (C) चुंबकीय
पृथकन कर और उसके बाद छानकर (D) उर्ध्वपातन और उसके बाद आसवन
कर 63. दो
निकटस्थ वस्तुओं में भेद करने की क्षमता को कहते हैं (A) विभेदन
क्षमता (B) वीडियो क्षमता (C) अंतर
करने की क्षमता (D)
आवर्धक क्षमता 64. सूरज
की तरह स्वयं से प्रकाश का उत्सर्जन करने वाली वस्तुएँ क्या कहलाती हैं ? (A) चमकदार
वस्तुएँ (B)
प्रकाशमान वस्तुएँ (C) चकमीली वस्तुएँ (D) उज्ज्वल वस्तुएँ 65. वह
सबसे छोटी संख्या , जिसे 18 , 27 तथा
36 से अलग - अलग भाग देने पर शेष क्रमश : 5 , 14 तथा 23 रहें , है (A) 95
(B) 113 (C) 149 (D) 77 66. A , B तथा C अकेले किसी कार्य को क्रमश : 20 दिन , 30 दिन तथा 60 दिन में पूरा कर सकते हैं । A अकेला कार्य करता है , किन्तु प्रत्येक तीसरे दिन
वह B तथा C की मदद से कार्य करता है
। पूरा कार्य कितने दिन में पूरा होगा ? (A) 10 (B) 12 (C) 15 (D) 18 67. दो
संख्याएँ 4 : 5 के अनुपात में हैं । पहली संख्या में 20
% की वृद्धि तथा दूसरी में 20 % की कमी करने
पर प्राप्त संख्याओं में अनुपात होगा (A) 4 : 5 (B) 5 : 4
(C) 5 : 6 (D) 6 : 5 68. A तथा
B दो मिश्र धातुएँ हैं जिन्हें सोने तथा ताँबे को क्रमशः 5
: 3 तथा 5:11 के अनुपात में मिलाकर बनाया
गया है । इन दोनों धातुओं की समान मात्राओं को पिघलाकर एक तीसरी मिश्र धातु C
बनायी गई है । मिश्र धातु C में सोने का
ताँबे से अनुपात होगा (A) 25 : 33 (B) 33 :
25 (C) 15:17 (D) 17 : 15 69. किसी
कक्षा के 40 विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है । 10 नये विद्यार्थियों के प्रवेश करने
के उपरांत औसत आयु में 0.2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है ।
नये विद्यार्थियों की औसत आयु है (A) 15.2
वर्ष (B)16 वर्ष (C) 16.2 वर्ष(D)
16.4 वर्ष 70. एक आदमी
24 किमी की दूरी 6 किमी / घंटा की
चाल से , एक अन्य 24 किमी की दूरी 8 किमी / घंटा की चाल से तथा एक तीसरी 24 किमी की
दूरी 12 किमी / घंटा की चाल से तय करता है । पूरी यात्रा
के लिए उसकी औसत चाल ( किमी / घंटा में ) है । (A) 8 (C) 2 |