Type Here to Get Search Results(Alert Info Tech) !

Advertisement

Chemistry:कुछ प्रमुख तथ्य|Some important facts of chemistry. #Alert_Info_Tech

कुछ प्रमुख तथ्य 

  • पुरातत्व अवशेषों अथवा फॉसिल्स की आयु निर्धारित करने के लिए रेडियो - सक्रिय कार्बन [ `C^{14}` ] का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है । 
  • यदि किसी द्रव में घुलनशील पदार्थ मिलाया जाये , तो द्रव का पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है । 
  • यदि क्लोरोफॉर्म को सूर्य के प्रकाश में वायुमंडल में खुला छोड़ दिया जाए , तो वह विषैली गैस फॉस्जीन में बदल जाती है । 
  • वायुमण्डलीय मुक्त नाइट्रोजन को नाइट्रेट में परिवर्तन करने की क्रिया ' नाइट्रोजन स्थिरीकरण ' कहलाती है । 
  • मिट्टी में क्षारकत्व को घटाने के लिए जिप्सम का प्रयोग किया जाता है । 
  • टेल्कम पाउडर के निर्माण में थियोफेस्टस खनिज का उपयोग किया जाता है । 
  • बर्फ जमने में जिलेटिन , बर्फ को पिघलने से रोकने के लिए मिलाया जाता है । 
  • शुष्क बर्फ अर्थात् ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को गरम करने पर वह सीधे गैस में परिवर्तित हो जाती है । 
  • पिक्रिक ऐसिड एक कार्बनिक यौगिक है , जिसका उपयोग प्रयोगशालाओं में अभिकर्मक के रूप में किया जाता है । 
  • सेकेरीन का निर्माण टॉलुइन से होता है । यह श्वेत क्रिस्टलीय ऐरोमैटिक यौगिक है जो शर्करा की अपेक्षा 550 गुना अधिक मीठा है किन्तु इसका कोई कैलोरीमान नहीं है । 
  • क्रीम एक प्रकार का दूध होता है , जिसमें वसा की मात्रा बढ़ जाती है तथा पानी की मात्रा कम हो जाती है । 
  • एक किलोग्राम शहद से लगभग 3,500 कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है । 
  • नाइट्रस ऑक्साइड को हँसाने वाली गैस कहते हैं । [ खोज – प्रीस्टले ] 
  • हड्डियों में 8 % फॉस्फोरस होता है । 
  • फॉस्फीन गैस का उपयोग समुद्रीयात्रा में होम्स सिग्नल ( Holm's signal ) देने में किया जाता है । 
  • क्लोरीन गैस फूलों का रंग उड़ा देती है । 
  • सुरक्षित दियासलाइयों में लाल फॉस्फोरस प्रयोग किया जाता है । 
  • यूरिया में 46 % नाइट्रोजन की मात्रा है । 
  • बर्तनों में कलई करने में अमोनियम क्लोराइड का प्रयोग किया जाता है।
  • शुद्ध एल्कोहल में बेंजीन या ईथर मिलाकर पॉवर एल्कोहल के रूप में हवाई जहाज के ईंधन में प्रयुक्त होता है । 
  • कृत्रिम सुगन्धित पदार्थ बनाने में एथिल एसीटेट का प्रयोग किया जाता है । 
  • यूरिया पहला कार्बनिक पदार्थ है , जिसे प्रयोगशाला में बनाया गया ।
  • सिरके में एसीटिक अम्ल ( `CH_3COOH` ) पाया जाता है ।
  • ऐसीटिलीन का प्रयोग प्रकाश उत्पन्न करने में किया जाता है । 
  • रक्त के प्रवाह को रोकने के लिए फेरिक क्लोराइड का प्रयोग किया जाता है । 
  • सौर सेलों में सीजियम प्रयुक्त होता है । 
  • पीले फॉस्फोरस को जल में रखा जाता है । 
  • समुद्री घास में आयोडीन पाया जाता है | 
  • खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में विटामिन नष्ट होते हैं । 
  • रजत दर्पण बनाने में ग्लूकोज का प्रयोग किया जाता है । दूध पायस कोलाइडी तंत्र है । 
  • यदि दूध से क्रीम को अलग कर दिया जाय , तो दूध का घनत्व बढ़ जाता है । 
  • अस्पतालों में कृत्रिम साँस के लिए प्रयुक्त सिलेण्डरों में ऑक्सीजन एवं हीलियम का मिश्रण होता है । 
  • ठण्डे देशों में हिमांक कम करने के लिए कारों के रेडिऐटरों में एथिलीन ग्लाइकॉल मिलाया जाता है । 
  • पुराने तैलचित्रों ( oil paintings ) के रंगों को फिर से उभारने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड काम में आता है । 
  • सोडियम को मिट्टी तेल में रखा जाता है । 
  • सबसे कम घनत्व , सबसे हल्का एवं सबसे प्रबल अपचायक तत्व है — लीथियम ( Li ) | 
  • सबसे प्रबल उपचायक ( oxidising ) है — फ्लोरीन ( F ) । 
  • सफेद स्वर्ण प्लैटिनम को कहते हैं । 
  • सर्वाधिक विद्युत् चालकता वाला तत्व चाँदी ( Ag ) है । 
  • रेडॉन गैसीय तत्वों में सबसे भारी है । 
  • पोलोनियम ( Po ) के सर्वाधिक समस्थानिक होते हैं — 27 । 
  • सल्फ्यूरिक अम्ल ( `H_2SO_4` ) को oil of vitriol भी कहा जाता है । 
  • नोबेल धातु हैं : Ag , Au , Pt , Ir , Hg , Pd , Rh , Ru , OS | 
  • मेथेनॉल ( `CH_3OH` ) को जब बहुत कम मात्रा में भी लिया जाए तो गंभीर विषाक्तन के साथ - साथ यह अंधेपन का कारण बन जाता है । 
  • काँच हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल ( HF ) में घुलनशील सिलिकेट बनाता है । इसी कारण HF का भंडारण काँच के बर्तनों में नहीं किया जा सकता ।
  • सोना का घनत्व पारा के घनत्व से ज्यादा होता है इसीलिए सोना पारा में डूब जाता है । 
  • बिसफेनॉल A ( Bisphenol A ) खाद्य संवेष्टन सामग्री ( Food Packaging Material ) के विकास के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला रसायन है । 
  • जीनॉन ( Xenon ) को स्ट्रेंजर गैस भी कहते हैं ।

 पदार्थ

 औद्योगिक निर्माण में प्रयुक्त प्रक्रम 

 सल्फ्यूरिक अम्ल 

 सम्पर्क विधि

 इस्पात

 बेसमर विधि

 सोडियम हाइड्रॉक्साइड 

 ले ब्लॉक प्रक्रम

 अमोनिया

 हॉबर प्रक्रम


  • कॉन्टेक्ट लेंस बनाने के लिए पॉलीमिथेलमेथएक्रिलेट का उपयोग किया जाता है । 
  • लेक्जेन ( Lexane ) बुलेट पूफ्र कॉच में प्रयुक्त बहुलक है । 
  • वनस्पति तेल से वनस्पति घी हाइड्रोजनीकरण के प्रक्रिया से बनाई जाती है । 
  • वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में अपचयन विधि काम मे लायी जाती है । 
  • मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन होता है । 
  • सामान्य अग्निशामक में कार्बन डाइऑक्साइड , सोडियम बाइकार्बोनेट और तनु गंधकाम्ल (`H_2SO_4`) की अभिक्रिया से प्राप्त होता है । 
  • कार्बन का नैनो प्रतिरूप ग्रैफीन ( Graphene ) होता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.