Type Here to Get Search Results(Alert Info Tech) !

Advertisement

History: प्रथम विश्वयुद्ध एवं द्वितीय विश्वयुद्ध कब, कैसे और कहां हुआ? संपूर्ण व्याख्या

प्रथम विश्वयुद्ध 

  • प्रथम विश्वयुद्ध की शुरुआत 28 जुलाई, 1914 ई. को आस्ट्रिया द्वारा सर्बिया पर आक्रमण किये जाने के साथ हुई । यह चार वर्षों तक चला । इसमें 37 देशों ने भाग लिया । 
  • प्रथम विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण आस्ट्रिया के राजकुमार आर्क ड्यूक फर्डिनेंड की बोस्निया की राजधानी सेराजेवो में 28 जून, 1914 को की गई हत्या थी । 
  • प्रथम विश्वयुद्ध में सम्पूर्ण विश्व दो खेमों में बँट गया— मित्र राष्ट्र एवं धुरी राष्ट्र । 
  • धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व जर्मनी ने किया । इसमें शामिल अन्य देश थे— आस्ट्रिया, हंगरी, तुर्की, बुल्गारिया और इटली आदि । 
  • मित्र राष्ट्रों में इंग्लैंड, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस एवं फ्रांस शामिल था । 
  • गुप्त संधियों की प्रणाली एवं यूरोप में गुटबन्दी का जनक जर्मनी के चांसलर बिस्मार्क को माना जाता है ।
  • आस्ट्रिया, जर्मनी एवं इटली के बीच त्रिगुट का निर्माण 1882 ई में हुआ । त्रिगुट का सदस्य होने के बावजूद इटली कुछ समय तक तटस्थ रहा और अन्ततः वह 26 अप्रैल, 1915 को ऑस्ट्रिया हंगरी और जर्मनी के खिलाफ युद्ध में शामिल हुआ ।
  • सर्बिया की गुप्त क्रांतिकारी संस्था थी— काला हाथ। 
  • रूस- जापान युद्ध ( 1904-05 ई. ) का अन्त अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट की मध्यस्थता से हुआ । 
  • मोरक्को संकट 1906 ई. में पैदा हुई । 
  • प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी ने रूस पर आक्रमण 1 अगस्त 1914 ई. में एवं फ्रांस पर आक्रमण 3 अगस्त, 1914 ई. में किया। 
  • 4 अगस्त, 1914 ई. को इंग्लैंड प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल हुआ । 
  • 26 अप्रैल, 1915 ई. को इटली मित्र राष्ट्रों की ओर से प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल हुआ। 
  • प्रथम विश्वयुद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति वुडरो विल्सन था । 
  • अमेरिका 6 अप्रैल, 1917 ई. को प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल हुआ । 
  • जर्मनी के यू - बोट द्वारा इंग्लैंड के लूसीतानिया नामक जहाज को डुबाने के बाद अमेरिका प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल हुआ, क्योंकि उस जहाज पर मरनेवाले 1153 व्यक्तियों में 128 व्यक्ति अमेरिकी थे। 
  • जुलाई 1918 में ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने संयुक्त सैनिक अभियान आरंभ किया और जर्मनी तथा उनके सहयोगी देशों की हार होने लगी । सितम्बर, 1918 में बुल्गारिया, अक्टूबर, 1918 तुर्की तथा 3 नवम्बर, 1918 की ऑस्ट्रेलिया तथा हंगरी के सम्राट ने आत्मसमर्पण कर दिया । 
  • जर्मन सम्राट् कैंसर विलियम द्वितीय ने 10 नवम्बर, 1918 ई. को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और हॉलैण्ड भाग गया । ऐसी अवस्था में समाजवादी प्रजातांत्रिक दल ने सत्ता अपने हाथों में लेकर एकतंत्र के स्थान पर गणतंत्र की स्थापना की और अपने नेता फ्रेडरिक एबर्ट को जर्मनी का चांसलर बनाया, जिसने 11 नवम्बर, 1918 को युद्ध विराम की संधि पर हस्ताक्षर कर दिया फलस्वरूप प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ ।
  • 18 जून, 1919 ई. को पेरिस शांति सम्मेलन हुआ, जिसमें 27 देश भाग ले रहे थे; मगर शांति - संधियों की शर्तें केवल तीन देश – ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका तय कर रहे थे । 
  • पेरिस शांति सम्मेलन में शांति - संधियों की शर्तें निर्धारित करने में जिन राष्ट्राध्यक्षों ने मुख्य भूमिका निभाई, वे थे— अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लॉयड जॉर्ज फ्रांस के प्रधानमंत्री जॉर्ज क्लेमेसो । 
  • वर्साय की संधि 28 जून, 1919 ई. को जर्मनी के साथ हुई । संधि के तहत् जर्मनी की सेना 1 लाख तक सीमित कर दी गयी । उससे वायुसेना एवं पनडुब्बियाँ रखने के अधिकार छीन लिए गए । जर्मनी के सारे उपनिवेश विजित राष्ट्रों ने आपस में बाँट लिए । 
  • युद्ध के हर्जाने के रूप में जर्मनी से 6 अरब 10 करोड़ पौंड की राशि की माँग की गयी । 
  • अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में प्रथम विश्वयुद्ध का सबसे बड़ा योगदान राष्ट्रसंघ की स्थापना थी । 
  • प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान होनेवाली वर्साय की संधि में द्वितीय विश्वयुद्ध का बीजारोपण हुआ ।

द्वितीय विश्वयुद्ध 


  • 1 सितम्बर , 1939 ई. को जर्मनी ने पोलैंड पर आक्रमण किया । इसके दो दिन बाद फ्रांस एवं ब्रिटेन ने जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की और इसी के साथ द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत हुई । यह 6 वर्षों तक लड़ा गया । इसका अन्त 2 सितम्बर , 1945 ई. को हुआ । इसमें 61 देशों ने भाग लिया । 
  • द्वितीय विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण था । 
  • द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मन जनरल रोम्मेल का नाम डेजर्ट फॉक्स रखा गया था । 
  • म्यूनिखं पैक्ट सितम्बर , 1938 ई. में सम्पन्न हुआ । 
  • जर्मनी ने वर्साय की संधि का उल्लंघन 1935 ई. में किया । 
  • स्पेन में गृह युद्ध 1936 ई. में शुरू हुआ । संयुक्त रूप से इटली एवं जर्मनी का पहला शिकार स्पेन था । 
  • जर्मनी द्वारा सोवियत संघ पर आक्रमण करने की योजना को ऑपरेशन बारबोसा कहा गया । 
  • 23 अगस्त, 1939 ई. को जर्मनी - रूस आक्रमण समझौते पर हस्ताक्षर हुए । जर्मनी ने रूस पर समझौता उल्लंघन का आरोप लगाकर उस पर 22 जून, 1941 ई. में आक्रमण कर दिया । फरवरी 1943 में रूसी सेना जर्मनी को हराने में सफल हुई । 
  • जर्मनी की ओर से द्वितीय विश्वयुद्ध में 10 जून, 1940 ई. को इटली ने प्रवेश किया । 
  • अमेरिका का द्वितीय विश्वयुद्ध में प्रवेश 8 दिसम्बर, 1941 ई. को हुआ । इसका कारण जापान द्वारा 7 दिसम्बर, 1941 का हवाई द्वीप स्थित पर्ल हार्बर के अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर जबरदस्त हमला था । 
  • द्वितीय विश्वयुद्ध के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल एवं अमेरिका का राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट था । 
नोट: रूजवेल्ट राष्ट्रपति पद के लिए चार बार चुने गए और 1933-45 तक इस पद पर रहे । वे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे जिन्होंने दो बार से ज्यादा इस पद की शोभा बढ़ाई । इनका संबंध डेमोक्रेट पार्टी से था । 
  • इंग्लैंड की शानदार अलगाववाद की नीति का विचारक सेलिसेवरी था। 
  • वर्साय की संधि को आरोपित संधि के नाम से जाना जाता है। 
  • द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी की पराजय का श्रेय रूस को दिया जाता है।
  • मित्र राष्ट्रों के सामूहिक प्रयासों से 6 जून, 1944 को जर्मन सेना परास्त हो गयी और 7 मई, 1945 को इसने आत्मसमर्पण कर दिया । 
  • द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका ने 6 अगस्त, 1945 ई. को जापान पर अणुबम का प्रयोग किया । इस युद्ध में मित्रराष्ट्रों द्वारा पराजित होनेवाला अंतिम देश जापान था । 
  • अमेरिका ने 6 अगस्त, 1945 ई. को हिरोशिमा पर लिट्ल बॉय ( यूरेनियम -235 ) तथा 9 अगस्त, 1945 ई. को नागासाकी पर फैटमैन ( प्लूटोनियम -239 ) नामक एटम बम गिराया था । 
  • यूरोप में द्वितीय विश्वयुद्ध का अन्त 8 मई, 1945 को तब हुआ जब जर्मनी ने बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दिया । 
  • 15 अगस्त, 1945 को एशिया में भी दूसरा विश्व युद्ध समाप्त हो गया जब जापानी साम्राज्य ने आत्मसमर्पण करना स्वीकार कर लिया । इस घोषणा पर 2 सितम्बर, 1945 को यदों की खाड़ी स्थित अमेरिकी युद्धपोत मिसूरो पर मित्र राष्ट्रों के सर्वोच्च सेनापति मैक आथर के समक्ष जापान ने हस्ताक्षर किए । जापानी प्रधानमंत्री एडमिरल सुजुकी ने त्यागपत्र दे दिया । 
  • अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में द्वितीय विश्वयुद्ध का सबसे बड़ा योगदान संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना है ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.