Type Here to Get Search Results(Alert Info Tech) !

Advertisement

Biology:कुछ महत्वपूर्ण तथ्य ( Some Important Facts in Biology )

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  •  स्वप्नों के अध्ययन को औनीरोलॉजी ( Oneirology ) कहते हैं । 
  • मनुष्य के सौंदर्य के अध्ययन को कैलोलॉजी ( Kalology ) कहते हैं | 
  • जीवन की उत्पत्ति के समय ऑक्सीजन नहीं था । 
  • शरीर में सबसे दृढ़ ( मजबूत ) तत्व दाँतों का एनामेल ( कैल्सियम फॉस्फेट ) होता है । 
  • मनुष्य में लिंग - निर्धारण पुरुष के क्रोमोसोम पर निर्भर होता है , न कि स्त्रियों के क्रोमोसोम पर । 
  • सबसे तेज तंत्रिका आवेग 532 किमी./घंटा होती है । 
  • मनुष्य के फेफड़े का आन्तरिक क्षेत्रफल 93 वर्ग मीटर होता है , जो शरीर के बाह्य क्षेत्रफल का 40 गुना होता है । 
  • शरीर के भीतर प्रति से. लगभग 150 लाख कोशिकाएँ नष्ट होती हैं । 
  • स्त्री के गर्भाशय का भार जिसने कभी संतान जन्म न दिया हो 50 ग्राम का होता है तथा संतान को जन्म देने के बाद स्त्री के गर्भाशय का भार 100 ग्राम हो जाता है 
  • गुर्दे का भार लगभग 140 ग्राम होता है।
  • हृदय की रक्त पम्प करने की क्षमता 4.5 लीटर प्रति मिनट होती है । 
  • छोटी आँत लगभग 7 मीटर लम्बी होती है तथा उसका व्यास 2.5 से.मी. होता है । 
  • शरीर के भीतर रक्त - परिभ्रमण ( Blood circulation ) में लगभग 23 सेकेण्ड का समय लगता है । 
  • पेनीसिलीन नामक प्रतिजैविक पेनीसिलियम नामक कवक से प्राप्त किया जाता है । 
  • मनुष्य संसार का सबसे बुद्धिमान होमिनिड है । 
  • एल्बाट्रास सबसे बड़ा समुद्री पक्षी है , जिसके पंख का फैलाव 10-12 फीट तक है । 
  • प्लेसेन्टा बनने के आरम्भ के समय एच.सी.जी. हॉर्मोन काफी मात्रा में स्रावित होकर मूत्र में उत्सर्जित होने लगता है । इसी समय मूत्र की जाँच में इस हार्मोन की उपस्थिति से गर्भाधान की जाँच की जाती है ।
  • बच्चे के हृदय की धड़कन वयस्क व्यक्ति से ज्यादा होती है । 
  • एक बार साँस लेने की क्रिया 5 से. में अर्थात् 2 सेकेण्ड के निश्वसन ( Inspiration ) तथा 3 सेकेण्ड के उच्छश्वसन ( Expiration ) में पूरी होती है । इस दौरान 500 मिली हवा अंदर जाती है । 
  • मनुष्य के शरीर में रुधिर प्रतिदिन लगभग 350 लीटर ऑक्सीजन शरीर की कोशिकाओं तक पहुँचाता है । इसमें 97 % ऑक्सीजन हीमोग्लोबिन द्वारा ले जाया जाता है तथा शेष 3 % भाग का संचारण रुधिर प्लाज्मा करता है । 
  • महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित सामाजिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गाँवों में एक हजार की जनसंख्या पर एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता चुनी गयी है , जिसे एक्रेडीटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट ( Accredited Social Health Activist - ASHA ) कहा जाता है ।
  • शरीर का सामान्य तापमान अगर 95°F से गिर जाए तो ऐसी स्थिति को हाइपोथर्मिया कहते हैं । 
  • नख , खुर और सींग किरेटिन ऊतक के बने होते हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.