Type Here to Get Search Results(Alert Info Tech) !

Advertisement

Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था से विविध तथ्य|Miscellaneous facts from Indian Economy

विविध तथ्य

  • भारत तम्बाकू उत्पादन करने वाला विश्व का तीसरा बड़ा राष्ट्र है । सबसे बड़ा उत्पादक व उपभोक्ता ( दोनों ) चीन है । 
  • केन्द्र को सर्वाधिक निवल राजस्व की प्राप्ति सीमा शुल्कों से होती है । 
  • भारत में पहला जलविद्युत् शक्ति गृह सन् 1897 ई . में दार्जिलिंग में प्रारंभ हुआ । 
  • कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला प्रथम राज्य ( 1997 ई . में ) महाराष्ट्र है ।
  • ' बिग पुश थ्योरी ' आर . रॉडन ने दिया है । 
  • 'उपभोक्ता की बचत का सिद्धान्त ' अल्फ्रेड मार्शल ने दिया है । 
  • केन्द्रीय एगमार्क प्रयोगशाला नागपुर में है । 
  • सिंदरी उर्वरक कारखाना , चित्तरंजन का ईंजन बनाने का कारखाना , भारतीय टेलीफोन उद्योग , इण्टीग्रल कोच फैक्ट्री , पेनिसिलीन फैक्ट्री , भारतीय टेलीफोन उद्योग की स्थापना प्रथम पंचवर्षीय योजना के दौरान हुई । 
  • विश्व में सर्वाधिक सहकारी संस्थाएँ भारत में हैं । 
  • भारत में सर्वाधिक नगरीकरण गोवा राज्य में हुआ है । 
  • राष्ट्रीय आय की सामाजिक लेखांकन गणना विधि का विकास रिचर्ड स्टोन ने किया था । 
  • जब किसी वस्तु के वास्तविक मूल्य के बजाय मौद्रिक मूल्य से प्रतिक्रिया व्यक्त की जाती है , तब उसे ' मुद्रा भ्रम ' कहा जाता है । 
  • अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में अनुकूल संतुलन की स्थिति वाली मुद्रा , जिसको प्राप्त करना कठिन होता है , को ' कठोर मुद्रा ' कहा जाता है ।
  • साख मुद्रा को ' ऐच्छिक मुद्रा ' भी कहा जाता है । 
  • भारत में पायी जानेवाली बेरोजगारी की प्रमुख प्रकृति संरचनात्मक है । 
  • प्रगतिशील कर - व्यवस्था में आय बढ़ने के साथ करों की दर में भी वृद्धि होती है , जबकि प्रतिगामी कर - व्यवस्था में आय बढ़ने के साथ कर की दरों में कमी होती है । 
  • राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी को ' श्वेत - पत्र ' कहा जाता है ।
  • भारत पर्यटन विकास निगम की स्थापना एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के रूप में 1 अक्टूबर , 1966 को की गई थी । 
  • भारत में डीजल इंजन बनाने का पहला कारखाना 1932 में सतारा महाराष्ट्र ) में खोला गया । 
  • भारत में मोटर वाहनों का सर्वाधिक निर्यात जवाहरलाल नेहरू बन्दरगाह से किया जाता है । 
  • खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना दूसरी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गयी थी । 
  • राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद में स्थित है । 
  • भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्थापना 1985 ई . में की गयी थी । 
  • कृष्ण क्रांति का संबंध खनिज - तेल में आत्मनिर्भरता से है ।
  • भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना 1952 में प्रारंभ की गई थी । 
  • भारतीय बैंकों की विदेशों में सर्वाधिक शाखाएँ यू . के . में हैं । 
  • ' गोल्डन हैण्ड शेक स्कीम ' स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से संबंधित है । 
  • विश्व की सबसे बड़ी स्वर्ण रिफायनरी रैड रिफायनरी लिमिटेड ' दक्षिण अफ्रीका में है । 
  • भारत में पहली स्वर्ण रिफायनरी सिरपुर ( महाराष्ट्र ) में स्थापित की गयी थी । 
  • बाड़मेर ( राजस्थान ) में तेल के विशाल भण्डार पाये गये हैं । 
  • 1963 केन्द्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क बोर्ड तथा केन्द्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड का गठन किया गया । 
  • ह्वाइट गुड्स से तात्पर्य अभिजात्य वर्ग द्वारा दैनिक इस्तेमाल में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं से होता है , जैसे - टीवी , फ्रिज , वाशिंग मशीन , कार आदि । ह्वाइट गुड्स की विशेषता यह होती है , कि प्रदर्शन प्रभाव से इन वस्तुओं के उपभोग को प्रोत्साहन मिलता है यानी प्रदर्शन उपभोग के लिए खरीदी गयी वस्तुएँ ह्वाइट गुड्स कहलाती है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.