विश्व के प्रमुख पठार
ग्रीनलैंड का पठार:
- अन्ध महासागर के उत्तरी भाग में लगभग 21,75,600 वर्ग किमी क्षेत्र में हिम से ढँका विशाल पठार है ।
- इसे ग्रीनलैंड का पठार कहा जाता है ।
कोलम्बिया का पठार:
- यह यू.एस.ए.(USA) के ओरगन , वाशिंगटन व इडाहो राज्यों के मध्य 4,62,500 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत रूप में फैला है।
मैक्सिको का पठार:
- यह पठार पश्चिम सियारामाद्रे और पूर्वी सियारामाद्रे पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है ।
तिब्बत का पठार:
- यह हिमालय के उत्तर और क्यूनलुन पर्वत के दक्षिण में 4,000 से 5,000 मीटर तक की ऊँचाई पर स्थित है ।
मंगोलिया का पठार:
- यह चीन के उत्तरी मध्य भाग में मंगोलिया गणराज्य में स्थित है ।
ब्राजील का पठार :
- दक्षिणी अमेरिका के मध्य पूर्वी भाग में यह पठार त्रिभुजाकार रूप में स्थित है ।
बोलीविया का पठार:
- यह पठार 800 किमी लम्बा और 128 किमी चौड़ा तथा इसकी औसत ऊँचाई 3,110 मीटर है ।
- यह बोलीविया के एण्डीज पर्वतमाला क्षेत्र में विस्तृत रूप में फैला है ।