Type Here to Get Search Results(Alert Info Tech) !

Advertisement

वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर For BSSC and Other Exam

 वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

(1) सरयू नदी को बिहार में किस नाम से जाना जाता है ? 

( A )घाघरा  ✅

( B ) पुनपुन 

( C ) सोन 

( D ) कोशी 


(2)वैशाली जिला का मुख्यालय निम्नलिखित में से कहाँ है ?

 ( A ) मोतिहारी 

( B ) लालगंज 

( C ) हाजीपुर ✅

( D ) महुआ 


(3)कामर झील बिहार के किस जिला में स्थित है ?

 ( A ) कटिहार

 ( B ) बेगूसराय ✅

( C ) समस्तीपुर 

( D ) मधुबनी 


(4) समस्तीपुर किस नदी के तट पर स्थित है ? 

( A ) बागमति

 ( B ) कोसी

 ( C ) कमला 

( D ) बूढीगडक ✅


(5) कौवा डोल पर्वत बिहार के किस जिला में है ?

 ( A ) नवादा ✅

( B ) नालंदा 

( C ) मुंगेर 

( D ) भागलपुर 


(6) बिहार में फल शोध संस्थान किस जिला में है ? 

( A ) पूर्णिया 

( B ) भागलपुर✅

 ( C ) कटिहार 

( D ) रोहतास 


(7) बिहार में कोइलवर पुल किस नदी पर स्थित है ?

  ( A ) सोन ✅

 (B)पुनपुन

 ( C ) घाघरा

 ( D ) बूढ़ी गंडक 


(8) जूट उद्योग के लिए निम्नलिखित में से कौन - सा जिला प्रसिद्ध है?

 ( A ) पूर्णिया ✅

( B ) औरंगाबाद

 ( C ) पुनपुन

(D) सासाराम


(9) मीरकासिम का किला बिहार में किस जिला में है?

(A) भागलपुर 

(B) मुंगेर 

(C) नालन्दा 

(D) मधुबनी


(10) पूर्वी चंपारण जिले का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मोतिहारी 

(B) बेतिया 

(C)अरेराज 

(D) फुलपारस 


 (11) अबरख बिहार के किस जिले में पाया जाता है?

(A) भागलपुर 

(B) जमुई 

(C) लखीसराय

 (D) मुंगेर 


(12) खगड़िया बिहार के किस प्रमंडल में है?

(A) कोसी प्रमंडल

 (B)दरभंगा प्रमंडल 

(C) तीरहुत प्रमंडल

 (D)मुंगेर प्रमंडल 


(12) सारन जिला का मुख्यालय कहां है ?

(A)हाजीपुर

(B) सिवान

(C)छपरा

(D)सोनपुर 


(14) प्रसिद्ध हरिहर नाथ का मंदिर किस प्रमंडल में स्थित है?

(A) सारण 

(B)चंपारण 

(C)तीरहुत

(D)दरभंगा 


(15) बिहार के किस प्रमंडल में सबसे कम जिला है?

(A) सारण

(B) मगध

(C) भागलपुर

(D) कोसी



16. निम्नलिखित में से किस प्रमंडल में सबसे कम जिले हैं ?
 ( A ) पटना तथा दरभंगा 
( B ) पटना तथा तिरहुत 
( C ) मुंगेर तथा तिरहुत 
(D) भागलपुर तथा कोसी ✅

17. गंगा नदी गंगा सागर में कहाँ बिलीन होती है ? 
( A ) बेरमो के निकट 
( B ) पालघाट के निकट 
( C ) सुन्दर वन के निकट✅
( D ) तोपसॉची के निकट
 

18. निम्नलिखित में से कौन शहर गंगा नदी के तट पर नहीं है ।
(A) बाढ़
( B ) बेगूसराय 
( C ) दरभंगा✅
(D) भागलपुर 

19. गंडक नदी की कुल लम्बाई कितनी है ? 
( A ) 525 किमी ० 
( B ) 510 किमी ०✅
( C ) 425 किमी ०
 ( D ) 726 किमी ० 

20. सोमेश्वर की पहाड़ी से निकलने वाली बिहार की नदी कौन है । 
( A ) बूढ़ी गंडक✅
( B ) घाघरा
 ( C ) कर्मनाशा 
( D ) सोन नदी 

21. कमला नदी की उत्पत्ति कहाँ से हुई है ?
( A ) पूर्वी घाट 
( B ) पश्चिमी घाट 
( C ) हिमालय की महाभारत श्रेणी✅
 ( D ) यमुनोत्री 

22. मध्य प्रदेश के पठारी भाग से निकलने वाली बिहार की नदी निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) सोन
( B ) पुनपुन ✅
( C ) महानंदा 
(D) कोसी 

23.  छोटानागपुर के पठार से निकलने वाली नदी निम्नलिखित में से  कौन सी है।
 ( A ) फल्गू ✅
( B ) पुनपुन
 ( C ) सोन
( D ) महानंदा 

 24. घाघरा नदी गंगा में कहाँ मिलती है ?
 ( A ) छपरा के निकट ✅
( B ) सोनपुर के निकट 
( C ) कुर्सेला के निकट 
( D ) मोतिहारी के निकट 

25. हिन्दू धर्मावलम्बी किस नदी में पिंडदान करते हैं ।
 ( A ) छिप्रा
( B ) फल्गू ✅
( C ) पुनपुन
( D ) घाघरा 

26. प्रसिद्ध विष्णुपद मन्दिर किस नदी के किनारे स्थित है । 
( A ) फल्गू ✅
( B ) पुनपुन
( C ) घाघरा
( D ) सोन  

27. देव का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर बिहार के किस जिला में स्थित है?
(A) औरंगाबाद ✅
(B) गया 
(C) नवादा 
(D) वैशाली

28. जूट कारखाना निम्नलिखित में से किस जिला में स्थित है ? ( A ) बेगूसराय 
( B ) कटिहार ✅
( C ) सहरसा
 ( D ) किशनगंज 

29. मोतीलाल जूट मिल्स बिहार में कहाँ केन्द्रित है ? 
( A ) पूर्णिया 
( B ) कटिहार 
( C ) दरभंगा✅
 ( D ) समस्तीपुर 

30. अशोक पेपर मिल बिहार में कहाँ स्थित है ? 
( A ) समस्तीपुर 
( B ) पूर्णिया 
( C ) कटिहार 
( D ) दरभंगा ✅

31. विश्व में गाँधीजी की सबसे ऊँची प्रतिमा , जो पटना के गाँधी मैदान में स्थापित हुई है, की ऊंचाई है-
( A ) 53 फीट
( B ) 74 फीट ✅
( C ) 61 फीट 
( D ) 98 फीट

 32. बिहार में सिल्क कारखाना कहाँ स्थित है ? 
(A) मुंगेर
( B ) भागलपुर ✅
( C ) मुजफ्फरपुर 
( D ) बेगूसराय 

 33. बिहार में सबसे अधिक आटा चक्की किस जिला में है ? ( A ) पटना ✅
( B ) आरा 
( C ) बक्सर 
( D ) मुंगेर 

34. रेशम के कीड़े का पालन निम्न में से किस वृक्ष पर नहीं होता है ?
 ( A ) पलास✅
 ( B ) बैर 
( C ) कुसुम 
( D ) अमरूद 

35. बिहार में ठाकुर पेपर मिल कहाँ स्थित है ? 
( A ) दरभंगा 
( B ) समस्तीपुर ✅
( C ) मुजफ्फरपुर 
(D) कटिहार

36. सुल्तानगंज में स्थित शिव का मंदिर किस नाम से जाना जाता है ?
 ( A ) महाकाल मंदिर 
( B ) अजैविकनाथ का मंदिर✅ ( C ) पशुपतिनाथ का मंदिर
 ( D ) नटराज मंदिर 

37. महान श्रृंगारिक कवि विद्यापति का जन्म कहाँ हुआ था ? 
( A ) बालोडीह
(B) विशफी✅
(C) सलौना
( D ) कन्हाईचक 

38. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ? 
( A ) सिताबदियारा 
(B) जीरादेई
( C ) माओर ✅
(D) सिमरिया

39. जॉन गास्टिन ने किस प्रसिद्ध धरोहर का निर्माण करवाया था ? ( A ) गोलघर✅
 ( B ) ब्रिटिश पुस्तकालय 
( C ) जलान संग्रहालय
 ( D ) खुदाबक्स पुस्तकालय 

40. महात्मा गाँधी ने 1917 ई ० का चम्पारण सत्याग्रह किस गाँव से प्रारंभ किया था ?
 ( A ) दिनरूवाँ 
( B ) मितहरवा✅
 ( C ) जोलेडीह
 ( D ) जलालबाग

41. बिहार के किस जिला में सर्वाधिक साक्षर महिलाएँ निवास करती हैं ?
( A ) पटना✅
( B ) मुंगेर 
 ( C ) रोहतास
( D ) बक्सर 

42. बिहार का वह कौन - सा जिला है , जहाँ प्रतिवर्ग किलोमीटर में सबसे कम व्यक्ति निवास करते हैं ? 
( A ) जमुई 
( B ) बांका 
( C ) कैमूर ✅
( D ) भोजपुर 

43. मध्यकालीन बिहार में आने वाले ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य भी था ? 
( A ) मोहम्मद सादिक 
( B ) मुल्ला बहबहानी ✅
( C ) अब्दुल लतीफ 
( D ) मुल्ला ताकिया 

44. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला कौन - सा है ? 
( A ) लखीसराय 
( B ) शेखपुरा ✅
( C ) शिवहर 
( D ) कैमूर 

45. क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला कौन - सा है ? 
( A ) जमुई 
( B ) शेखपुरा 
( C ) मुंगेर 
( D ) शिवहर✅

46. बिहार में बटन निर्माण के लिए कौन - सा स्थान प्रसिद्ध है ? 
( A ) बिहार शरीफ - बक्सर ( B ) गया - पूर्णियाँ 
( C ) झाझा - जमुई 
( D ) महिषि - दलसिंहसराय ✅

47. बिहार में लोक गायन के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है?
( A ) सरस्वती देवी पुरस्कार
 ( B ) संध्या अग्रवाल पुरस्कार
 ( C ) शारदा देवी पुरस्कार 
( D ) भिखारी ठाकुर पुरस्कार✅

 48. बिहार में साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार कौन - सा है ? 
( A ) राजेन्द्र प्र ० शिखर सम्मान✅ 
( B ) विद्यापति पुरस्कार 
( C ) शिवपूजन सहाय पुरस्कार 
( D ) रामवृक्ष बेनीपुरी पुरस्कार 

49. बिहार में शिल्प कला के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन - सा है ? 
( A ) आनंद मुखर्जी पुरस्कार 
( B ) नंदलाल बोस पुरस्कार 
( C ) पन्नालाल पटेल पुरस्कार 
( D ) उपेन्द्र महारथी पुरस्कार ✅

50. बिहार में मक्का विकास शोध संस्थान का मुख्यालय कहाँ है ? 
( A ) मुजफ्फरपुर 
( B ) बिहार शरीफ
( C ) आरा 
( D ) बेगूसराय ✅

51. बिहार में एकमात्र संस्कृत विश्वविद्यालय किस शहर में स्थित है ? 
( A ) पटना 
(B) दरभंगा✅
( C ) भागलपुर 
( D ) मधुबनी 

52. बिहार का पहला चीनी मिल निम्न में से कौन - सा है ? 
( A ) हसनपुर चीनी मिल 
( B ) समस्तीपुर चीनी मिल 
( C ) मरहौरा चीनी मिल ✅
( D ) पाकरगंज चीनी मिल 

53. बिहार में आर्कोलॉजिकल म्यूजियम कहाँ स्थित है ? 
( A ) बिहार शरीफ 
( B ) डेहरी ऑन - सोन 
( C ) पटना सिटी 
( D ) गया ✅

54. बिहार में विष्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है ? 
( A ) औरंगाबाद 
( B ) बिहार शरीफ 
( C ) गया ✅
( D ) मुजफ्फरपुर 

55. गज और ग्राह की लड़ाई के लिए बिहार का निम्नलिखित में से कौन स्थान प्रसिद्ध है । 
( A ) सुल्तानगंज 
( B ) हरिहर क्षेत्र ✅
(C) अरेराज
( D ) बोधगया 

56 . प्राचीन बिहार में अंगराज्य की राजधानी कहाँ थी ? 
( A ) मुंगेर 
( B ) चम्पा ✅
( C ) पाटलीपुत्र 
( D ) अजिमाबाद 

57. बिहार का पहला रेल सड़क पुल ' राजेन्द्र पुल ' किस दो जिला को जोड़ता है?
 ( A ) आरा - बक्सर 
( B ) मुंगेर - खगड़िया 
( C ) बेगूसराय - पटना ✅
(D) छपरा - सिवान

58. वर्द्धमान महावीर का जन्म बिहार में कहाँ हुआ था ? 
( A ) राजगीर
( B ) गया 
( C ) वैशाली ✅
( D ) पावापुरी 

59. मलमास मेला का आयोजन बिहार में कहाँ किया जाता है ?
 ( A ) पावापुरी 
(B) राजगीर✅
( C ) धनरूआ 
(D) पावापुरी

60. सूर्य मंदिर के लिए बिहार का कौन - सा स्थान प्रसिद्ध है ?
 ( A ) गया 
(B) मितहरबा
( C ) औरंगाबाद ✅
( D ) नालन्दा 

61. बिहार में जरासंध का अखाड़ा कहाँ स्थित है ? 
( A ) पाटलीपुत्र 
( B ) वैशाली 
( C ) राजगीर✅
(D) नालन्दा

62. विश्वामित्र मुनी का आश्रम किस जिला में स्थित है ? 
( A ) गया 
( B ) भोजपुर 
( C ) बक्सर ✅
( D ) रोहतास 

63. बाल्मिकी का जन्म - स्थल बिहार में कहाँ माना जाता है ?
 ( A ) जयनगर 
( B ) चौसाडीह 
( C ) भैंसालोटन ✅
( D ) वैशाली 

64. सीताकुंड बिहार के किस जिला में स्थित है ? 
(A ) मुंगेर ✅
( B ) भागलपुर 
( C ) मुजफ्फरपुर 
( D ) बरौनी 

65. बिहार में गुलाबबाग का मेला कहाँ लगता है ? 
( A ) पूर्णिया ✅
( B ) कटिहार 
(C) भागलपुर
( D ) मुंगेर 

66. बिहार किस प्राचीन गौरवमयी साम्राज्य का स्थल रहा है ? 
( A ) कलिंग 
( B ) मगध ✅
( C ) राजपूत 
( D ) मुगल 

67.  बिहार के प्राचीन राजवंशों में आप किसे शामिल नहीं करेंगे ? 
( A ) शिशुनाग वंश 
( B ) हर्यक वंश 
( C ) मौर्य वंश 
( D ) कलिंग वंश ✅

68. बिहार में किस महापुरुष ने ज्ञान प्राप्त किया था ? 
( A ) गुरु नानक 
( B ) श्रीकृष्ण 
( C ) गौतम बुद्ध ✅
( D ) महात्मा गाँधी 

69. बिहार के प्रख्यात राजवंश व उनके सम्बन्धित राजाओं के नाम प्रस्तुत हैं । गलत जोड़ा बताइए- 
( A ) हर्यक वंश - बिम्बिसार 
( B ) मौर्य वंश - चन्द्रगुप्त मौर्य 
( C ) शिशुनाग वंश - राज मदनपाल ✅
( D ) मगध वंश - राजसंध 

70. सम्राट अशोक का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस वंश से था ? 
( A ) शिशुनाग वंश 
( B ) गुप्त वंश 
( C ) हर्यक वंश 
( D ) मौर्य वंश ✅

71. बिहार में सर्वाधिक लोकप्रिय सुल्तान शासक कौन था ? 
( A ) अलाउद्दीन खिलजी 
( B ) शेरशाह सूरी ✅
( C ) ग्यासुद्दीन तुगलक 
( D ) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

72. बिहार राज्य का सर्वाधिक लोकप्रिय सत्याग्रह कौन - सा है ? 
( A ) भारत छोड़ो आन्दोलन 
( B ) बिरसा आन्दोलन 
( C ) असहयोग आन्दोलन 
( D ) चम्पारण सत्याग्रह आन्दोलन ✅

73. सन् 1857 के विद्रोह का बिहार में नेतृत्व करने वाले किस महायोद्धा को सदैव याद किया जाता रहेगा ? 
( A ) कुँवर सिंह ✅
(B ) राजकुमार शुक्ल
( C ) अहमदल्ला  
( D ) महेश नारायण

 74. बिहार निम्नलिखित में से किस महापुरुष की जन्मस्थली नहीं है ? 
( A ) गुरु गोविन्द सिंह 
( B ) महावीर स्वामी ✅
( C ) गौतम बुद्ध 
( D ) महाकवि विद्यापति 

75. बिहार को पृथक् राज्य के रूप में स्थापना कराने में किस राजनेता का सक्रिय योगदान था ? 
( A ) डॉ ० राजेन्द्र प्रसाद 
( B ) जयप्रकाश नारायण 
( C ) महेश नारायण 
( D ) सच्चिदानंद सिन्हा ✅

76. बिहार राज्य की स्थापना की घोषणा किस दिन हुई थी ? 
(A ) 12 दिसम्बर , 1911 ✅
( B ) 1 अप्रैल , 1912 
( C ) 20 मई , 1910 
( D ) 9 अप्रैल , 1909

77. बिहार राज्य की स्थापना का विधिवत् उद्घाटन किस दिन हुआ था ? 
( A ) 9 अप्रैल , 1909 
( B ) 10 अप्रैल , 1910 
( C ) 12 दिसम्बर , 1911 
( D ) 1 अप्रैल , 1912 ✅

78. 12 दिसम्बर , 1911 को बिहार प्रान्त की घोषणा की गई थी । उस समय इसके साथ भारत के वर्तमान राज्यों में कौन शामिल था ? 
( A ) असम 
( B ) प ० बंगाल 
( C ) उड़ीसा ✅
( D ) सिक्किम 

79. बिहार में किसान सभा गठन ' की औपचारिक घोषणा कब हुई थी ? 
( A ) 4 मार्च , 1927 को 
( B ) 4 मार्च , 1928 को ✅
( C ) 4 मार्च , 1929 को 
( D ) 4 मार्च , 1930 को 

80. बिहार रचनात्मक कार्यकर्ता सम्मेलन पटना के अंजुमन इस्लामियाँ हॉल में कब हुआ था ?
 ( A ) 16 जनवरी , 1945 को ✅
( B ) 16 मार्च , 1945 को 
( C ) 16 जुलाई , 1945 को 
( D ) 16 जनवरी , 1946 को 

81. बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल संख्या कितनी है ? 
( A ) 10 
( B ) 12 
( C ) 8 ✅
( D ) 6 

82. बिहार में दरभंगा आकाशवाणी केन्द्र से किस भाषा में प्रसारण अधिक होता है ?
(A) हिन्दी
 ( B ) बंगला 
( C ) भोजपुरी 
( D ) मैथिली ✅

83. नेपाल जाने के लिए बिहार के किस हवाई अड्डे का सर्वाधिक प्रयोग होता है ? 
( A ) पटना 
( B ) मधेपुरा 
(C) रक्सौल✅
(D) गया

84. निम्नलिखित में से बिहार के किस नगर में ग्लाइडिंग क्लब है ? ( A ) सहरसा 
( B ) पटना ✅
( C ) गया 
(D) मुजफ्फरपुर 

85. बिहार में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है । इसके प्रमुख नियमित मागों में कौन - सा नहीं है ? 
( A ) बरारी घाट से महादेवपुर घाट 
( B ) महेन्द्रूघाट से पटना 
( C ) मोकामा से बरौनी 
( D ) पटना से बरौनी✅

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.