Type Here to Get Search Results(Alert Info Tech) !

Advertisement

Biology: मनुष्यों में होने वाला आनुवंशिक रोग के नाम और लक्षण||Names and symptoms of genetic diseases in humans

मनुष्यों में होने वाला आनुवंशिक रोग 

वर्णान्धता ( Colourblindness ) :-

  • इसमें रोगी को लाल एवं हरा रंग पहचानने की क्षमता नहीं होती है । इसमें लाल रंग हरा दिखाई पड़ता है । 
  • इस रोग से मुख्य रूप से पुरुष प्रभावित होता है । 
  • स्त्रियों में यह तभी होता है जब इसके दोनों गुणसूत्र ( XX ) प्रभावित हों । 
  • इस रोग की वाहक स्त्रियाँ होती हैं । 

हीमोफीलिया ( Haemophilia ) :-

  • इस रोग में व्यक्ति के चोट लगने पर आधा घंटा से 24 घंटे ( सामान्य समयान्तराल औसतन 2-5 मिनट ) तक रक्त का थक्का नहीं बनता है । 
  • यह मुख्यतः पुरुषों में होता है । 
  • स्त्रियों में यह रोग तभी होता है जब इसके दोनों गुणसूत्र ( XX ) प्रभावित हों । 
  • इस रोग की वाहक स्त्रियाँ हैं । 
  • हेल्डेन का मानना है कि यह रोग ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया से प्रारंभ हुआ । 

टर्नर सिन्ड्रोम ( Turner's syndrome ) :-

  • यह रोग स्त्रियों में होता है । 
  • इस रोग से ग्रसित स्त्रियों में गुणसूत्रों की संख्या 45 होती हैं । ( 44A + XO ) 
  • इसमें शरीर अल्पविकसित , कद छोटा एवं वक्ष चपटा होता है । जननांग प्रायः अविकसित होता है , जिससे वे बांझ ( Sterile ) होती हैं । 

क्लीनेफेल्टर सिन्ड्रोम ( Klinefelter's syndrome ) :-

  • यह रोग पुरुषों में होता है । 
  • इस रोग से ग्रसित पुरुषों में गुणसूत्रों की संख्या 47 होती है । 
  • इसमें पुरुषों का वृषण अल्पविकसित एवं स्तन स्त्रियों के समान विकसित हो जाता है । 
  • इस रोग से ग्रसित पुरुष नपुंसक होता है । 

डाउन्स सिन्ड्रोम ( Down's syndrome ) :-

  • इस रोग से ग्रसित रोगी मन्द बुद्धि , आँखें टेढ़ी , जीभ मोटी तथा अनियमित शारीरिक ढाँचा होता है ।
  • इसे मंगोलिज्म ( Mangolism ) भी कहते हैं । 

पटाऊ सिन्ड्रोम ( Patau's Syndrome ) :-

  • इसमें रोगी का ऊपर का ओठ बीच से कट जाता है । 
  • तालु में दरार ( Cleft Plate ) हो जाता है । इस रोग में रोगी मन्द बुद्धि , नेत्ररोग आदि से प्रभावित हो सकता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.