Type Here to Get Search Results(Alert Info Tech) !

Advertisement

General Knowledge For All Exam (Boost your Brain)

General Knowledge

 For

 All Exam

 (Boost your Brain)

(01)

1.निम्नलिखित में से कौन भारत की संसद के एक वास्तुकार थे ?

(A) हर्बर्ट बेकर

(B) सैम्युअल स्विंटन जेकब

(C) चार्ल्स व्याट

(D) फ्रेडरिक विलियम स्टीवेंस

उत्तर: (A) हर्बर्ट बेकर

 

2.सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का पर्व किस राज्य में मनाया जाता है ?

(A) गुजरात

(B) नागालैंड

(C) केरल

(D) हरियाणा

उत्तर: (D) हरियाणा

 

3.पाकिस्तान का स्वर्ग किस घाटी को कहा जाता है ?

(A) पीओके घाटी

(B) गिलगिट घाटी

(C) स्वात घाटी

(D) क़्वेटा

उत्तर: (C) स्वात घाटी

 

4.डब्ल्यूटीओ कृषि समझौता निम्नलिखित में से किस वर्ष अस्तित्व में आया था ?

(A) 1999

(B) 2000

(C) 1991

(D) 1995

उत्तर: (B) 2000

 

5.द लाइफ डिवाइन नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) जिद्दू कृष्णमूर्ति

(B) स्वामी विवेकानंद

(C) ए सी भक्तिवेदांत

(D) श्री अरबिंदो

उत्तर: (D) श्री अरबिंदो

 

6.महमूद गवाँ किस साम्राज्य का एक प्रतिष्ठित मंत्री था ?

(A) निजामशाही

(B) बहमनी

(C) आदिलशाही

(D) बरीदशाही

उत्तर: (B) बहमनी

 

7.एंग्री रिवर नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) रस्किन बॉन्ड

(B) आर के नारायण

(C) खुशवंत सिंह

(D) टॉम अल्टर

उत्तर: (A) रस्किन बॉन्ड

 

8.निम्नलिखित में से किस जीव के तीन हृदय होते है ?

(A) बॉर

(B) कोआला

(C) स्क्विड

(D) व्हेल

उत्तर: (C) स्क्विड

 

9.घूमर नृत्य कहां का एक लोक नृत्य है ?

(A) गोवा

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) पुदुचेरी

उत्तर: (B) राजस्थान

 

10.नॉर्वेजियन नेशनल अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाला प्रथम भारतीय निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) आमिर खान

(B) इरफान खान

(C) आदिल हुसैन

(D) सलमान खान

उत्तर: (C) आदिल हुसैन


(02)

 

1.निम्नलिखित में से कौन सा स्थान केप कोमोरिन के नाम से भी जाना जाता है ?

(A) खजुराहो

(B) खंभात की खाड़ी

(C) कोंकण का तट

(D) कन्याकुमारी

उत्तर: (D) कन्याकुमारी

 

2.निम्नलिखित में से कौन नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला है ?

(A) अर्चना रामासुंदरम

(B)अरुणा सुंदरराजन

(C) उषा पाढे

(D) दुर्गा शक्ति नागपाल

उत्तर: (C) उषा पाढे

 

3.सांची के स्तूप की खोज 1818 में किसके द्वारा की गई थी ?

(A) सर हेनरी टेलर

(B) जेम्स प्रिंसेप

(C) जॉन मार्शल

(D) जेम्स बर्गेस

उत्तर: (A) सर हेनरी टेलर

 

4.तुगलकाबाद शहर की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी ?

(A) मोहम्मद बिन तुगलक

(B) गयासुद्दीन तुगलक

(C) फिरोजशाह तुगलक

(D) तुगलक खान

उत्तर: (B) गयासुद्दीन तुगलक

 

5.निम्नलिखित में से कौन से औद्योगिक शहर राजस्थान में स्थित है ?

(A) भागलपुर

(B) भभुआ

(C) ब्यावर

(D) बेल्लारी

उत्तर: (C) ब्यावर

 

6.भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस किसको समर्पित किया गया है ?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) अटल बिहारी बाजपाई

(C) इंदिरा गांधी

(D) जाकिर हुसैन

उत्तर: (A) सरदार वल्लभभाई पटेल

 

7.निम्नलिखित में से किस वर्ष में नमामि गंगे कार्यक्रम को अनुमोदित किया गया था ?

(A) 2011

(B) 2012

(C) 2013

(D) 2014

उत्तर: (D) 2014

 

8.चंद्रगुप्त प्रथम ने किससे विवाह किया था ?

(A) कुबेर नागा

(B) ध्रुवदेवी

(C) कुमारदेवी

(D) मधुमती

उत्तर: (C) कुमारदेवी

 

9.निम्नलिखित में से कौन-सी मिजो लोगों की एक पारंपरिक नृत्य शैली है ?

(A) चेराव

(B) गरबा

(C) लाहो

(D) नोंगक्रेम

उत्तर: (A) चेराव

 

10.हेलिओडोरस स्तम्भ भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) आंध्र प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर: (D) मध्य प्रदेश

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.