Type Here to Get Search Results(Alert Info Tech) !

Advertisement

Technology: मोबाइल में गए पानी सुखाने का घरेलू उपाय -Alert Info Tech

Your Network is Slow -Alert Info Tech
अगर आपका मोबाइल पानी में गिर गया है। तो आप क्या करेंगे?

फोन में पानी का चला जाना अक्सर बारिश के महीने में  या फिर रंगों का त्योहार होली में ऐसा होता है। कभी-कभी तो हमारी गलती से पानी में गिर जाने के कारण भी मोबाइल में पानी का चला जाता है। तो कई ऐसे मोबाइल यूजर्स है जब उनके मोबाइल में पानी चला जाता है तो अक्सर यह सोचने लगते हैं कि उनका मोबाइल खराब हो गया है या फिर उसे बनाने में काफी खर्च लगेंगे। तो ऐसा नहीं है कुछ ऐसे मोबाइल्स यूजर्स है जो आनन-फानन में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान होता है। तो आप इस नुकसान से बचने के लिए आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी।

सबसे पहले अपने मोबाइल को पावर ऑफ कर दें

जब कभी भी आपका स्मार्टफोन पानी भीग जाए तो सबसे पहले आप फोन को स्विच ऑफ(Power Off) करेंगे और अगर पहले से ही स्विच ऑफ है तो उसे स्विच ऑफ ही रहने दें। उसे On करने का प्रयास ना करें या फिर चार्ज में ना लगाएं। इससे आपका फोन और ज्यादा खराब हो सकता है। स्विच ऑफ रहने से मोबाइल में पावर सप्लाई कट हो जाएगा। जिससे मोबाइल में शॉर्ट सर्किट होने से बच जाएगा। मोबाइल में लगे एक्सेसरीज को भी तुरंत हटा दें जैसे मोबाइल का कभर, स्टीकर, etc.

मोबाइल का बैटरी, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल दें

अगर आपका मोबाइल पानी में गिर गया है या पानी से भीग गया है। तो अगर मोबाइल से बैटरी निकल सकता तो उसे निकाल दे और अगर बैटरी नहीं निकलता है तो उसे ऑफ पावर ऑफ ही रहने दे। सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड भी निकाल दें। ताकि आपका सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड सुरक्षित रहे और आपका मोबाइल भी।

साफ करने के तरीके

मोबाइल पानी से भीग जाने के बाद उसके जितने भी बाहर के हिस्से उसे सूखे कपड़े से पोंछ दें। ताकि बाहर मौजूद पानी अंदर ना जा सके और हो सके तो टिशू पेपर या रुई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर चार्जिंग, स्पीकर, हेडफोन के अंदर पानी हो तो उसे रुई से साफ करें।

Note:-अगर आपका मोबाइल खुला है तो आप चेक कर सकते हैं की आपके मोबाइल में पानी गया है या नहीं। मोबाइल के अंदर एक उजला कलर का स्टिकर होता है जो कि अधिकांश मोबाइल में बैटरी के अगल बगल होता है। अगर पानी गया होगा तो वे उजला स्टीकर का रंग बदल गया होगा। रंग लाल या फिर पिंक होगा।

गलती से भी ऐसे फोन को ना सुखाएं

बहुत से ऐसे लोग हैं जो फोन सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग करते हैं, काफी ज्यादा शेक करते हैं या फिर डायरेक्ट धूप में रख देते हैं। यह सब करने से आपको बचना चाहिए। ऐसा करने से डिवाइस की वायरिंग खराब हो सकती है या फिर कुछ ऐसे पार्ट्स खराब हो सकते हैं जिसके लिए आपको ज्यादा पैसा पे करना पड़े। ऐसा करने से आपके मोबाइल फोन के दूसरे हिस्से में भी पानी जा सकता है।

पानी सुखाने का घरेलू उपाय

  • अपने मोबाइल को सुखाने के लिए धूप (लेकिन डायरेक्ट धूप नहीं) या फिर पंखे की हवा से सुखा सकते हैं इससे आपके मोबाइल के मदरबोर्ड पर लगी चिप में नमी नहीं आती है। जिससे आपका मोबाइल सुरक्षित रहता है।
  • अपने मोबाइल को सुखाने के लिए आप चावल का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक चावल का कंटेनर चाहिए और उसी में चावल के साथ मोबाइल को 2 दिनों तक रख दें और मोबाइल रखते समय आपको ध्यान देना है कि कहीं चावल मोबाइल के अंदर न चला जाए। चावल में रखने से पानी वाष्प बनकर उड़ जाता है।
  • अपने मोबाइल को सुखाने के लिए किसी भी हार्डवेयर या केमिस्ट से जल सोचने वाले कपड़ा लेकर अपने मोबाइल को उस कपड़े में लपेटकर 2 दिन तक छोड़ दें ऐसा करने से भी आपके मोबाइल से पानी निकल जाएगा।

मोबाइल को ऑन कब करें

मोबाइल को पूरा सुखाने के बाद आप सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल सही से सूख गया है तभी आप अपने मोबाइल को ऑन करें। अगर ऑन होने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप किसी दुकान से भी संपर्क कर सकते हैं। क्योंकि ऐसा कई बार देखा गया है कि पानी से मोबाइल भीग जाने के बाद मदर बोर्ड पर नमी रहने के कारण स्क्रीन सही से काम नहीं करता है। तो आप सर्विस सेंटर जरुर विजिट करें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.