Type Here to Get Search Results(Alert Info Tech) !

Advertisement

General science previous years questions FOR ALL EXAM

 General science previous years questions

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


Q. एशिया की विशालतम परावर्ती दूरबीन कहाँ है?

-- कवालूर


Q. आप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया?

-- नरिंदर कपानी


Q. एम्पियर क्या नापने की इकाई है?

-- करेन्ट

Q. श्वेत प्रकाश को भिन्न-भिन्न रंगों में विभक्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

-- प्रिज्म का


Q. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका कारण है?

-- प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का


Q. लेन्स किससे बनता है?

-- फ्लिट काँच


Q. ‘मरीचिका' का बनना एक उदाहरण है?

-- प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का


Q. ग्रीष्म काल में मरीचिका किस परिघटना के कारण दिखाई देती हैं?

-- प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन


Q. वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है?

-- परवलीय दर्पण


Q. कारों के हेडलैंप में प्रयुक्त दर्पण किस प्रकार के होते हैं?

-- परवलयिक अवतल


Q.प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था?

-- रोमर


Q. 3D फिल्में देखने के लिए प्रयक्त चश्मों में होते हैं?

-- पोलरॉइज्ड


Q. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?

-- द्रव्यमान


Q. रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है?

-- संवेग संरक्षण


Q. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया?

-- न्यूटन


Q. पास्कल इकाई है?

-- दाब की


Q. क्यूसेक से क्या मापा जाता है?

-- जल की बहाव


Q. सबसे अधिक प्रत्यास्थ है?

-- स्टील


Q. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है?

-- गुरुत्वाकर्षण


Q. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?

-- 1/6


Q. आर्किमिडीज का नियम किससे सम्बन्धित है?

-- प्लवन का नियम


Q.  श्यानता की इकाई है?

-- प्वाइज


Q. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है?

-- अपकेन्द्रीय बल


Q. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है?

-- स्थितिज ऊर्जा


Q. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है?

-- नाभिकीय संलयन द्वारा


Q. वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है?

-- घनत्व.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

प्रश्‍न  1– प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? 

उत्‍तर – सेल्‍यूलोज


प्रश्‍न 2– वृद्धावस्‍था का अध्‍ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है?

 उत्‍तर – जिरेन्‍टोलॉजी


प्रश्‍न 3– डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्‍क है? 

उत्‍तर – कैल्सियम का


प्रश्‍न 4– खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है? 

उत्‍तर – विटामिन C


प्रश्‍न 5– ध्‍वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है? 

उत्‍तर – ऑडियोमीटर


प्रश्‍न 6– दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है? 

उत्‍तर – जीवाणु द्वारा


प्रश्‍न 7 – श्‍वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्‍म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? 

उत्‍तर – बैंगनी


प्रश्‍न 8– रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्‍या होता है? 

उत्‍तर – फ्रीयोन


प्रश्‍न 9– दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्‍टीरिया सहायक होता है? 

उत्‍तर – लैक्‍टोबैसिलस 


प्रश्‍न 10 – मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग क्‍या होता है? 

उत्‍तर – प्रमस्तिष्‍क (Cerebrum)

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

प्रश्न 1 पाइलोरिक ग्रन्थियाँ कहाँ स्थित होती है ?

Ans. अमाशय में 


प्रश्न 2 यकृत (Liver) किस रूप में भोजन को संचित रखता है ?

Ans. ग्लाइकोजिन 


प्रश्न 3 ' हेन्सेन ' रोग किस रोग का अन्य नाम है ?

Ans . कुष्ठ 


प्रश्न 4 एमिनो एसिड की आवश्यकता किसके संश्लेषण के लिए होती है ?

Ans. प्रोटीन 



प्रश्न 5 पनामा रोग किससे संबंधित है ?

Ans. केला 


प्रश्न 6 दूध को दही में स्कंदित करने वाला एन्जाइम है ?

Ans. रेनिन 


प्रश्न 7 तम्बाकू का मोजैक रोग किस कारण होता है ?

Ans. विषाणु 



प्रश्न 8 क्लोरीन गैस चूने के साथ प्रतिक्रिया करके किसका निर्माण करती है ?

Ans. ब्लीचिंग पाउडर 


प्रश्न 9 किस रोग के उपचार के लिए सर्पगंधा से प्राप्त होने वाले रेजरपाइन का इस्तेमाल किया जाता है ?

Ans. उच्च रक्तचाप 


प्रश्न 10 ' हाइपरटेंशन ' शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है ?

Ans. रक्तचाप बढ़ने के लिए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.