Type Here to Get Search Results(Alert Info Tech) !

Advertisement

General Knowledge For BPSC-BIHAR POLICE&OTHER EXAM(विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर,भूगोल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लूसेंट पर आधारित, राजनीतिक शास्त्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर)

General Knowledge
For
All EXAM
विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर

01. किसी वस्तु का अधिकतम भार होता है? 
 -- वायु में

02. लार किसके पाचन में सहायक होता है?
 -- स्टार्च

03. लिफ्ट की खोज किसके द्वारा की गई?
 -- ओटिस

04. कैथोड किरणें किसकी बनी होती है?
 -- इलेक्ट्रॉन से

05. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं?
 -- इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर

06. अनिश्चितता के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
 -- हाइजेनबर्ग ने

07. सोडा वाटर बनाने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है?
 -- CO2

08. ग्रीन हाउस प्रभाव में पृथ्वी के वातावरण का गर्म होना किसके कारण होता है?
 -- अल्ट्रावायलेट  से

09. वनस्पति घी किससे बनाया जाता है?
 -- हाइड्रोजन

10. विद्युत बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है?
 -- नाइट्रोजन

11. यूरेसिल किसमें पाया जाता है?
 -- RNA में

भूगोल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लूसेंट पर आधारित


प्रश्‍न – सूर्य ग्रहण में पूर्ण सूर्यग्रहण की अधिकतम अवधि होती हैं? 
उत्तर – 7 मिनट, 40 सेकण्‍ड

 

प्रश्‍न – हिमालय की किस चोटी का नाम सागरमाथा हैं?उत्तर – एवरेस्‍ट का

प्रश्‍न – गंगा को बांग्‍लादेश में किस नाम से जाना जाता है? 
उत्तरपद्मा के नाम से

प्रश्‍न – तिस्‍ता नदी किस वृहत नदी व्‍यवस्‍था के अन्‍तर्गत आती हैं?
उत्तर ब्रह्मपुत्र नदी के

प्रश्‍न – किस नदी को बूढ़ी गंगा के नाम से जाना जाता है?
उत्तर – गोदावरी नदी को

प्रश्‍न – सेनफ्रांसिस्‍को से ब्‍लाडी वोस्‍टक के लिए न्‍यूनतम दूरी तय करने हेतु किस एक महासागर के ऊपर से उड़ान भरनी होगी? 
उत्तर – प्रशान्‍त महासागर के ऊपर से

प्रश्‍न – लहोत्‍से पर्वतश्रेणी किस देश में हैं ?
उत्तर – नेपाल में

प्रश्‍न – धौलाधार तथा पीर पंजाल पर्वत श्रेणियों के मध्‍य कौनसी घाटी स्थित हैं? 
उत्तर – कुल्‍लू घाटी

प्रश्‍न – वर्जीनिया तम्‍बाकू प्रमुखत:किस देश में उगाई जाती हैं?
उत्तर – संयुक्‍त राज्‍य अमरीका में

प्रश्‍न – ‘ग्रेट डिवाइडिंग रेन्‍ज‘ (Great Dividing Range) अवस्थित है?
उत्तर – आस्‍ट्रेलिया में

  राजनीतिक शास्त्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न – संविधान की प्रारूप समिति के सम्‍मुख संविधान की प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा था? 
उत्तर – जवाहरलाल नेहरू ने 

प्रश्‍न– संविधान सभा का गठन किसकी सन्‍तुति पर किया गया था? 
उत्तरकैबिनेट मिशन योजना की सन्‍तुति पर

प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति किस सूची के विषयों पर अध्‍यादेश जारी नहीं कर सकता है? 
उत्तरराज्‍य सूची के विषयों पर

प्रश्‍न– आपात काल की घोषणा का अनुमोदन संसद द्वारा कितनी अवधि के अन्‍दर होना अनिवार्य है 
उत्तर –  1 माह के अन्‍दर

प्रश्‍न – राज्‍यों का वित्‍तीय आवंटन (Financial Allocation) किसकी संस्‍तुति पर किया जाता है? 
उत्तर – वित्‍त आयोग की संस्‍तुति पर

प्रश्‍न – लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्‍यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियं‍त्रण में कार्य करता है? 
उत्तर – लोकसभा अध्‍यक्ष के

प्रश्‍न – भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकांकी स्रोत (Single Biggest Source) क्‍या है? 
उत्तर – गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्‍ट 1935

प्रश्‍न – संविधान के मूल ढाँचे (Basic Structure) को संशोधित नहीं किया जा सकता है, सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने यह व्‍यवस्‍था किस वाद में दी थी? 
उत्तरकेशवानन्‍द भारती वाद में

प्रश्‍न – भारत में राजनीतिक दलों को कौन मान्‍यता देता है? 
उत्तर – निर्वाचन आयोग

 

 
प्रश्‍न – संविधान द्वारा प्रदान किए गए मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार किसको है? 
उत्तरसंसद को

प्रश्‍न– राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍त का उद्देश्‍य है? 
उत्तरसंविधान को सामाजिक परिवर्तन का उपकरण बनाना।

प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के लिए प्रत्‍याशी का प्रस्‍ताव निर्वाचक मण्‍डल के कितने सदस्‍यों द्वारा किया जाना आवश्‍यक है? 
उत्तर – 50 सदस्‍यों द्वारा


प्रश्‍न– लोकसभा को उसकी निर्धारित 5 वर्ष की अवधि से पूर्व भंग करने का अधिकार किसको है? 
उत्तरराष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री की सिफारिश पर

प्रश्‍न – संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का क्‍या कारण था? 
उत्तर – कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्‍वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था।

प्रश्‍न – व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए नागरिक किस अधिकारी के पास जा सकता है? 
उत्तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालय

प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग (Impeachment) प्रारम्‍भ करने का अधिकार प्राप्‍त है? 
उत्तरसंसद के दोनों सदनों में से कोई भी सदन इसे प्रारम्‍भ कर सकता है।

प्रश्‍न – किस विधेयक पर राष्‍ट्रपति को अनिवार्य रूप से हस्‍ताक्षर करने पड़ते हैं और वह उसे पुनर्विचार के लिए वापस नहीं भेज सकता? 
उत्तर – वित्‍त विधेयक पर

प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति किस संस्‍था का पदेन सभापति होता है? 
उत्तर – राज्‍य सभा का

प्रश्‍न – लोकसभा के सामान्‍य कार्यकाल को 5 वर्ष से अधिक करने का अधिकार किसको है? 
उत्तर – संसद को केवल राष्‍ट्रीय संकट के समय

प्रश्‍न – दल-बदल विरोधी अधिनियम (Anti Defection Law) के अन्‍तर्गत भारतीय संविधान में किसी सदस्‍य की अयोगयता अथ्‍ज्ञवा योग्‍यता पर निर्णय करने का अधिकार किसको प्राप्‍त है? 
उत्तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को

प्रश्‍न– किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को नौवी अनुसूची में सम्मिलित किया गया है?
उत्तर – तमिलनाडु के आरक्षण विधेयक को

प्रश्‍न – विधान परिषद के सदस्‍य चुने जाने के लिए विधान सभा में किस प्रकार मतदान होता है? 
उत्तर – खुला मतदान

प्रश्‍न– राज्‍यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की उद्घोषणा कौन करता है? 
उत्तर – निर्वाचन आयोग

प्रश्‍न – यदि किसी विधि या संवैधानिक संशोधन को संविधान की 9वीं सूची में रख दिया जाए तो इसका क्‍या परिणाम होता है?
उत्तर – वह न्‍यायालय में वाद योग्‍य नहीं रहता।

प्रश्‍न – किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता? 
उत्तर – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना

प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने की सत्‍ता किसके पास है? 
उत्तर – राष्‍ट्रपति

प्रश्‍न– राज्‍यों की सूची के किसी विषय पर संसद कितनी अवधि के लिए कानून बना सकती है?
उत्तर – 1 वर्ष के लिए

प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों के संदर्भ में यह टिप्‍पणी किसने की थी कि यह एक ऐसा चैक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर निर्भर करता है 
उत्तर – के. टी. शाह ने

प्रश्‍न– संविधान सभा का गठन किस योजना के अंतर्गत प्रस्‍तावित किया गया था?  
उत्तर – कैबिनेट मिशन योजना के

प्रश्‍न – किसी मृत्‍युदण्‍ड पाए अपराधी को क्षमादान की शक्ति किसे प्राप्‍त है? 
उत्तर – केवल राष्‍ट्रपति को


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.